नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है की Share Market क्या है ? और हम इसे कैसे सीख सकते है ? तो चलिए जानते है Share Market एक ऐसा मार्केट है जहा बहुत सारे कंपनी रजिस्टर होते है। और हम उन सभी कंपनियों के शेयर को खरीदते और बेचते है। यदि हम किसी कंपनी के शेयर को खरीदते है और उसका भाव हमारे ख़रीदे हुए मूल्य से ऊपर चला जाता है तो जिससे हमें मुनाफा होता है। यदि उस शेयर का भाव हमारे ख़रीदे हुए मूल्य से निचे चला जाता है तो जिससे हमें नुक्सान होता है। और यह एक ऐसा मार्केट है जहाँ कुछ लोग या तो पैसे कमा लेते है या तो अपने सारे पैसे गवां देते है। इस मार्केट में पैसे कमाना जितना आसान होता है, ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान होता है। क्यूंकि Share Market में उतार चढाव होते रहते है ।
Table of Contents
Share market कैसे सीखे ?
दोस्तों, Share Market को सीखना बहुत ही आसान है शेयर मार्केट को सिखने के लिए हमे कई बातो का ध्यान देना होगा शेयर मार्केट को सिखने के लिए हमें technical analysis, fundamental analysis ,candlestick pattern इत्यादि को सीखना होगा। इन सभी चीजों को सीखकर हम शेयर मार्केट से आसानी से पैसे कमा सकते है। इन सभी चीजों को सिखने से पहले हमें और भी चीजों को सीखना होगा ताकि हमें शेयर मार्केट के बारे में और भी basic जानकारी हो सके। और हम इन सभी चीजों को ( technical analysis, fundamental analysis ,candlestick pattern इत्यादि ) को आगे आने वाले और भी articles में सीखेंगे। तो चलिए हम और भी चीजों के बारे में सीखते है।
Share क्या होता है ?
Share का मतलब होता है किसी कंपनी में आपकी हिस्सेदारी, अगर आपने किसी कंपनी का शेयर ख़रीदा है तो इसका मतलब है की आप उस कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक है। मतलब उस कम्पनी में आपका कुछ पैसा लगा हुआ है तो अगर कंपनी उस पैसे पे कोई लाभ कमाती है तो आपका भी लाभ होता है। और अगर कंपनी का नुक्सान होता है तो आपका भी नुक्सान होगा।
Share की कीमते कैसे घटती और बढ़ती है ?
मार्केट में किसी भी शेयर का प्राइस उसके Demand और Supply के आधार पर बढ़ती या घटती है यदि किसी कंपनी के शेयर की डिमांड मार्केट में बढ़ती है तो उस शेयर का प्राइस बढ़ जाता है। ठीक इसी प्रकार जब कंपनी के शेयर की सप्लाई बढ़ जाती है तो उस शेयर का प्राइस घट जाता है।
Exchange क्या होता है ?
Share Market में Exchange एक ऐसी संस्था होती है। जहां कंपनियों को रजिस्टर किया जाता है जिससे उनके शेयरों को ख़रीदा या बेचा जा सके। भारत में ऐसे दो Exchange है।
- NSE – National Stock Exchange
- BSE – Bombay Stock Exchange
NSE में लगभग 1600 कम्पनिया रजिस्टर्ड है, और BSE में लगभग 6000 से भी ज्यादा कम्पनिया रजिस्टर्ड है।
SEBI क्या होता है ?
SEBI का full form होता है ( Securities And Exchange Board of India ) जहां wealth होता है, वही चोरी भी होता है। इसीलिए SEBI जैसी संस्था को बनाया गया है। SEBI का कार्य होता है की NSE और BSE में सभी लिस्टेड कंपनियों पर और उसके सभी प्रकार के ट्रांसजेक्शन पर नजर बनाये रखना ताकि0 Comments in moderation किसी के साथ भी किसी भी प्रकार की धोखादारी न हो सके। इसकी स्थापना 12 अप्रैल 1992 को हुई थी।
Conclusion:
दोस्तों, इस article में हम Share Market के बेसिक चीजों के बारे में बात किये है। आगे आने वाले articles में हम और भी चीजों के बारे में बात करेंगे जिससे आप शेयर मार्केट को अच्छी तरीके से सिख पाएंगे। यदि आपको हमारी Information अच्छी लगी हो तो आप हमारे दूसरे articles को भी Read कर सकते है। और अपने दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा share करे ताकि उन्हें भी ये Information मिल पाए।
Upstox एक अच्छा Broking app है यदि आप Upstox में Demate A/C खुलवाना चाहते है तो आप हमारे इस link https://upstox.com/open-account/?f=2EAJ8Tसे अपना Demate A/C खुलवा सकते है।
Disclaimer:
म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर बाजार में निवेश जोखिम पर आधारित होता है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले। sharepathsala.com किसी भी वित्तीय नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे.