Technical Analysis क्या है और कैसे सीखे 2025 में?

नमस्कार दोस्तों, आज की इस Post में हम बात करने वाले है की Technical Analysis क्या है और कैसे सीखे 2025 में? तो चलिए जानते है जैसा की दोस्तों हम Technical Analysis का प्रयोग हम chart को पढने के लिए और कब Share को Buy या Sell करना है,यह पता लगाने के लिए करते है !

Technical Analysis क्या है और कैसे सीखे 2025 में?

Technical Analysis क्या है और कैसे सीखे 2025 में?

Share Market से पैसे कमाने के लिए Technical Analysis क्या है और कैसे सीखे 2025 में? यह सिखना बहुत ही जरुरी होता है क्योकि किसी भी Share का Technical Analysis करके ही यह पता लगाया जा सकता ही उस Share में हमें कब Buy करना चाहिए या कब Sell करना चाहिए ! Technical Analysis को सिखने के हमें Trend Identification, Candlestick Pattern, Price Action, और कुछ Important Indicators को भी सिखना होता है, जैसे की Moving Average, RSI, Volume, MACD etc. तो चलिए जानते है !

Trend Identification –

Trend Identification का प्रयोग हम बाजार के Trend का पता लगाने के लिए करते है की बजार अभी किस Trend में है, बाजार अभी उपर है या निचे ! Trend तीन प्रकार के होते है ! 1. Up Trend 2. Down Trend 3. Sideways Trend.

1. Up Trend –

जब Market Up Trend में होता है तो Market हमेशा उपर की ओर Higher High and Higher Low की Position बनाते हुए जाता है, और Up Trend में हमेशा Buy की Position बनाना अच्छा होता है !

2. Down Trend –

जब Market Down Trend में होता है तो Market हमेशा नीचे की ओर Lower Low and Lower High का Position बनाते हुए जाता है, और Down Trend में हमेशा Selling की Position बनाना अच्छा होता है !

3. Sideways Trend –

जब Market Sideways Trend में होता है तो Market हमेशा एक Zone में फसा रहता है, इस Zone में हमें किसी भी प्रकार का Trade नही करना चाहिए जब इस Zone का Breakout हो जाये तब हमें इसके Breakout होने के बाद अपना Position बना सकते है !

Candlestick Pattern क्या होता है ? –

Candlestick Pattern भी Technical Analysis क्या है और कैसे सीखे 2025 में? का एक Important हिस्सा है Candlestick Pattern में हर एक Candle Four Price Point को लेकर बनता है, Open, High, Low, Close. Bullish Candle में Close, Open से उपर रहता है और इन दोनों को एक Rectangular से Connect किया जाता है. Bearish Candle में Close, open से निचे रहता है और इन दोनों को एक Rectangular से Connect किया जाता है. और High को Open से और Low को Close से Connect किया जाता है. इसी तरह बहुत सारे Candle को लेकर बन जाता है Candlestick Chart और Pattern . Candlestick Pattern तीन प्रकार का होता है 1. Single Candlestick Pattern 2. Double Candlestick Pattern 3. Triple Candlestick Pattern .

Conclusion:

दोस्तों, इस article में हम Technical Analysis क्या है और कैसे सीखे 2025 में? के बारे मे समझे है। और आगे आने वाले articles में हम और भी चीजों के बारे में बात करेंगे जिससे आप शेयर मार्केट को अच्छी तरीके से सिख पाएंगे। यदि आपको हमारी Information अच्छी लगी हो तो आप हमारे दूसरे articles को भी Read कर सकते है। और अपने दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा share करे ताकि उन्हें भी ये Information Technical Analysis क्या है और कैसे सीखे 2025 में? मिल पाए।

Upstox एक अच्छा Broking app है यदि आप Upstox में Demate  A/C खुलवाना चाहते है तो आप हमारे इस link https://upstox.com/open-account/?f=2EAJ8Tसे  अपना Demate A/C खुलवा सकते है।

Disclaimer:

म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर बाजार में निवेश जोखिम पर आधारित होता है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले। sharepathsala.com किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top