Share Market में Invest क्यों करे ? Invest करने के 3 फायदे एवं नुक्सान |

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है की Share Market में Invest क्यों करे ? Invest करने के 3 फायदे एवं नुक्सान | तो चलिए जानते है, जैसा की दोस्तों इस समय हर एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचता है और Share Market एक ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया हो सकता है और इससे हम अपना एक Passive Income generate कर सकते है|

share market में invest क्यों करे? फायदे एवं नुकसान
share market guide in hindi

Share Market में Invest क्यों करे ? Invest करने के 3 फायदे एवं नुक्सान |

Share Market में Invest करने से हम अपने पैसो को कई गुना कर सकते है और Bank F.D. से अच्छा return कमा सकते है, यदि हम bank में F.D. करते है तो हमें सालाना 5%-7% का ब्याज मिलता है और यदि हम शेयर मार्किट में किसी अच्छी Company में Invest करते है और उसमे अच्छी Growth होता है तो हमें कम से कम 15%-30% का return आसानी से मिल सकता है |

Share Market में Invest क्यों करे ? Invest करने के 3 फायदे

1-  यदि हम किसी कंपनी का शेयर खरीदते है और उस कंपनी का परफॉरमेंस अच्छा रहता है तो शेयर का प्राइस बढ़ता है और हमे प्रॉफ़िट होता है !

EX-    मान लेते है Reliance के शेयर का प्राइस 1500 है और हमने 10 शेयर buy किया इसलिए हमे 1500 * 10 = 15000 रुपये अपंने जेब से देने होंगे ! यदि किसी कारण शेयर का प्राइस बढ़कर 2000 रुपये हो जाता है  तो हमे 5000 रुपये का प्रॉफिट हो जाता है !

Reliance <    1 share =  1500 

Total buying share –   10 * 1500 = 15000

New reliance share price =  2000

Investment current value –   10 * 2000 = 20000

Total Profit =  5000

2-  Share market मे invest करने से हम अपने पैसों को कई गुना तक Multiply कर सकते है !

3-  Share market मे investing हमारा एक नया Income source हो सकता है !

Share Market में Invest क्यों करे ? Invest करने के 3 नुकसान –

1- यदि हम किसी company का share खरीदते है और यदि उस company का performance अच्छा नहीं है, तो कुछ समय बाद उस company का share price घट जाएगा तो हमे loss होगा !

Ex – मान लेते है की Reliance का share price 1500 रुपए है, और हमने 10 share buy किया है  इसलिए हमे अपने जेब से 15000 रुपए pay करने होंगे ! अब कुछ दिन बाद किसी वजह से share का price घट कर 1000 रुपए हो जाता है तो हमे 5000 का loss हो जाता है !  

Reliance <   1 share = 1500

Total buying share –  10 * 1500 = 15000

New Reliance share price = 1000

Investment current value –   10 * 1000 = 10000

   Total Loss =  5000 

2- Share market मे invest करने से हम अपने पैसों को खो भी सकते है जिससे हमे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है !

3-  Share market एक जोखिम भरा बाजार है, इसमे हमे अपने पैसो को सोच समझ कर ही  invest करना चाहिए !

Conclusion:

दोस्तों, इस article में हम Share Market मे Invest क्यों करे?  Invest करने के 3 फायदे एवं नुक्सान के बारे मे समझे है। और आगे आने वाले articles में हम और भी चीजों के बारे में बात करेंगे जिससे आप शेयर मार्केट को अच्छी तरीके से सिख पाएंगे। यदि आपको हमारी Information अच्छी लगी हो तो आप हमारे दूसरे articles को भी Read कर सकते है। और अपने दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा share करे ताकि उन्हें भी ये Information मिल पाए।

Upstox एक अच्छा Broking app है यदि आप Upstox में Demate  A/C खुलवाना चाहते है तो आप हमारे इस link https://upstox.com/open-account/?f=2EAJ8Tसे  अपना Demate A/C खुलवा सकते है।

Disclaimer:

म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर बाजार में निवेश जोखिम पर आधारित होता है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले। sharepathsala.com किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top